(www.arya-tv.com) बांग्ला बाजार ओमेक्स व बिजनौर से होकर सीआरपीएफ,चौराहे तक जाने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है सरवन नगर के आसपास के गहरे गड्ढों में गिरकर कई वाहन चालक अपनी हड्डियां तोड़ चुके हैं साथ ही अनेक ऑटो रिक्शा चार पहिया और दो पहिया वाहन इन गड्ढों में में फस कर रोज ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं
यही हाल अन्नपूर्णा की दुकान के सामने से रॉयल सिटी गेट के सामने तक का है.
सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्रीय पार्षद के पति और समाजवादी नेता प्रमोद यादव जी अनेक बार उच्च अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं और उन्होंने इसे अक्टूबर तक बनवाने का आश्वासन भी दिया है किंतु प्रश्न यह है की बरसात के इस मौसम को किस तरह पार किया जाए क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है जिस पर छोटे से लेकर बड़े लोडर तक दिन रात चलते हैं इनके कारण यह समस्या दिन पर दिन विकराल होती जा रही है
यहां तक की अब ऑटोवाले रूट पर सवारियां बैठाने से भी कतरा रहे हैं से आवागमन की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है एक तरह से देखा जाए तो रॉयल सिटी से बिजनौर तक का पूरा इलाका मुख्य शहर से कट गया है ऑफिस आने जाने वाले या तो इन गड्ढों सेआने के लिए विवश हैं अथवा उन्हें कई किलोमीटर तक का अतिरिक्त फासला तय करना पड़ रहा है
samajvadi पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद यादव जी ने जल्दी से जल्दी इस समस्या से निजात दिलाने की संबंधित अधिकारियों से अपील की है यह देखना दिलचस्प होगा की आगामी 2024 के चुनाव से पूर्व इस सड़क का जीर्णोद्धार होता है या नहीं
