(Arya Tv Lucknow)Soni
जहां पार्टियां चुनाव जीतने के लिए मतदातों को अपनी ओर कर रहीं हैं और तरह-तरह की अफवाहें व जातिवाद और धर्मवाद फैला कर वोट पाना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार से जाग्रत करने के लिए एक बड़ी पहल की है ,
जी हाँ हम बात कर रहें हैं विधानसभा चुनाव की, जोकि चुनाव के प्रति राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार को जहाँ के कलेक्टर ने सांप और सीढ़ी के खेल से मतदातों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

यह 1600 स्क्वायर फुट के बोर्ड पर सांप और सीढ़ी खेल को आयोजित किया गया। इस खेल में सांप के काटे जाने के पीछे का तर्क पैसे, जाति, शराब और किसी अन्य दबाव की वजह से वोटर्स द्वारा वोटिंग न करने को बताया गया। सांप के काटे जाने के जरिए यह भी संकेत दिया गया कि मतदाता ने मतदाताओं की सूची में पंजीकरण से परहेज किया, चुनावी दिन पर अपना वोट नहीं डाला या अफवाहें या भ्रामक जानकारी फैलाने में वह शामिल था।
वहीं, दूसरी ओर सीढ़ी चढ़ने के पीछे की वजह बताई गई कि मतदाता ने वोटिंग में हिस्सा लिया, लोगों के बीच जागरूकता फैलाई और इसके अलावा बुजुर्ग लोगों को मतदान के लिए कहा।
बाड़मेर जिले के कलेक्टर मदन नकाटे ने कहा कि इससे पहले जिले में सेव द वॉटर कैंपेन का आयोजन किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि इससे बाड़मेर शहर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में प्रशासन जिले के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी इसे आयोजित करने की योजना बना रहा है।
