(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में करीब दो कुंतल गोमांस मिलने से हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की लेकिन तब तक गो तस्कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने वहां पहुंचकर गोमांस को बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फरीदीपुर गांव से जुड़ा हुआ है। पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर स्थित ईट भट्ठे के आगे स्थित जंगल में तस्कर बेखौफ गोकशी कर रहे थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। जैसे ही पुलिस को ये सूचना मिली तत्काल थाने के उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दी। हालांकि पुलिस के आने की खबर पाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दो कुंतल गोमांस बरामद किया
वहीं पुलिस ने मौके से दो कुंतल गोमांस और प्रयुक्त किए गए सामान को बरामद कर लिया। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने बताया पशु क्रूरता और गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
लाख कोशिशों के बावजूद नहीं रुक रही गोकशी
वैसे गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में गोमांस की तस्करी की ये कोई पहली वारदात नहीं हुई है। गोमांस और गो तस्करी के लिए ये क्षेत्र काफी चर्चित रहता है। पुलिस की लाख कोशिशों व दावों के बावजूद थाना क्षेत्र में गोकशी और पशु तस्करी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जिसके चलते पशु तस्कर लगातार गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।