मेरठ में शराब कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या:मामले में जांच-पड़ताल जारी

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में शराब कैंटीन में सो रहे संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी गुरुवार सुबह पहुंचे और शटर खोला, तब मामले का पता चला। मौके पर पुलिस व मृतक के परिजन भी पहुंचे। परिजनों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के बद्रीश पुरम निवासी कमल कुमार (52) की सरधना चौराहे पर शराब कैंटीन है। मृतक के परिवार का कहना है कि आए दिन देरी होने पर कमल कैंटीन में सो जाते थे। बुधवार को भी उन्हें कैंटीन बंद करने में देरी हो गई। जिस वजह से कमल कैंटीन में सो गए। देर रात किसी समय अज्ञात हमलावरों ने कमल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

औंधे मुंह पड़ा मिला कमल का शव
गुरुवार सुबह कैंटीन में काम करने वाले युवक पहुंचे तो मामले का पता चला। कमल का शव औंधे मुंह फर्श पर लहुलूहान अवस्था में पड़ा मिला। चारों तरफ खून ही खून पड़ा था। हत्यारों ने पेट और गले पर चाकू से वार किया है, उसके निशान मिले हैं। बेड पर बिस्तर में सिलवटें थीं। बाकी कैंटीन का सारा सामान अपने ही जगह पर था। युवकों ने इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दी।

हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने लगाई टीमें

एसपी सिटी पियूष सिंह ने कहा कि कैंटीन को बंद करने का समय रात 10 बजे का होता है। हो सकता है कि रात में ही हत्यारे आए हों और फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया हो। हालांकि परिवार वालों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है। कोई रंजिश की बात नहीं कही है। परिवार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल, आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हत्या के खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।