(www.arya-tv.com) उत्तराखंड में छठी, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के स्कूल जल्द खुलने वाले हैं। सूबे में तीन दिन बाद यानी 8 फरवरी से छठी, नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए पिछले साल मार्च से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब दस महीने के बाद छठी, नौवीं व 11वीं कक्षा के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।
करीब सात महीने बंद रहने के बाद सूबे में पिछले साल 2 नवंबर से ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया था। छठी, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सूबे में आठ फरवरी से छठी, नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। आदेश में कहा गया है कि छात्रों को माता-पिता से लिखित अनुमति के बाद ही कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
