छह महिला टप्पेबाज गिरफ्तार, सात दिन में तीन को बनाया था शिकार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

# ## Lucknow

राजधानी के गोमतीनगर इलाके में सक्रिय महिला टप्पेबाज गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं ऑटो में सफर के दौरान उल्टी का बहाना बनाकर महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र उड़ा लेती थीं। पुलिस के अनुसार गिरोह ने बीते सात दिनों में तीन महिलाओं को शिकार बनाया था। उनके पास से तीन सोने की चेन, एक मंगलसूत्र और 13 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है। सभी आरोपी चंदौली, मऊ और गाजीपुर जिलों की रहने वाली हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पकड़ी गई महिला टप्पेबाजों में ज्योति, माला, अर्चना, नीतू (सभी निवासी सकलडीहा, चिलविली, चंदौली), लक्ष्मी (सुल्तानीपुर, चिरैयाकोट, मऊ) और वंदना (तुरना नानगंज, गाजीपुर) शामिल हैं। जांच में सामने आया कि गिरोह पत्रकारपुरम, हुसड़िया से हेनीमैन चौराहे के बीच सक्रिय था। महिलाओं के गले से चेन साफ करने के बाद ये तुरंत अलग-अलग दिशा में निकल जाती थीं ताकि पहचान से बच सकें। पुलिस ने बताया कि गिरोह के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर और कृष्णानगर थानों के अलावा बस्ती व कानपुर जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

इस तरह करती थीं वारदात

पुलिस के मुताबिक गिरोह की महिलाएं पहले से तय ऑटो में बैठतीं और सफर के दौरान उल्टी या बच्चों की तबीयत खराब होने का नाटक करती थीं। इसी दौरान मौका पाकर सामने बैठी महिला की चेन या मंगलसूत्र निकाल लेती थीं।

इन महिलाओं के साथ हुई थी टप्पेबाजी

27 अक्टूबर को विभव खंड निवासी किरण से कठौता चौराहे से पत्रकारपुरम आते समय एक महिला ने उल्टी का बहाना कर मंगलसूत्र उड़ा लिया। 29 अक्टूबर को विरामखंड निवासी निशा वर्मा से चिनहट से हुसड़िया आते समय हेनीमैन चौराहे के पास सोने की चेन उड़ा ली गई। वहीं, 24 अक्टूबर को चिनहट के हंस विहार कालोनी निवासी सीमा श्रीवास्तव सेंट जोसेफ हॉस्पिटल से पत्रकारपुरम जा रही थीं। मलिक टिंबर चौराहे के पास दो महिलाएं बच्चों के साथ ऑटो में चढ़ीं और कुछ दूर जाकर उल्टी करने का नाटक करते हुए सीमा की चेन उड़ा ली।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरोह की पहचान की और शुक्रवार को सभी छह आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ में कई पुराने मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।