मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ में हवाओं की दिशा और तीव्रता बदलते ही मेरठ में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बुधवार शाम चार बजे जारी बुलेटिन में मेरठ का एक्यूआइ 378 आंका गया। हवा में पीएम 2.5 और 10 का स्तर शाम होने के बाद बढ़ता गया।
हवा मेें प्रदूषण का स्तर
रात 11 बजे गंगानगर में यह क्रमश: 438 और 456 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया। वहीं जयभीमनगर में 445 और 456 आंका गया। जबकि दिल्ली में तो हवा मेें प्रदूषण का स्तर शाम चार बजे एक्यूआइ 407 रहा। चिकित्सकों ने सुबह के समय सैर पर न निकलने की सलाह दी है। वहीं गुरुवार को भी प्रदूषण के बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
बीमारियों का भी खतरा
मेरठ में बढ़ते प्रदूषण के बीच बीमारियां भी दस्तक दे सकती है। शहर में सड़क एवं भवन निर्माण, डीजल वाहनों की ज्यादा संख्या, जनरेटर एवं औद्योगिक इकाइयों से धुएं के उत्सर्जन से वायु प्रदूषण ज्यादा है। वहीं, मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। खांसी, अस्थमा, नाक में एलर्जी एवं हार्ट की बीमारियां बढ़ी हैं। इनदिनों डाक्टरों के पास भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है। लेकिन ऐसे में लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।