सिरफिरे आशिक का दुस्साहस, ससुराल पहुंचकर किया प्रेमिका का अपहरण बंधक बनाकर चार दिन तक करता रहा दुष्कर्म

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) बरेली में रहने वाले एक सिरफिरे ने पहले तो खुद प्रेमिका से शादी नहीं की। जब उसकी शादी दूसरी जगह हो गई तो उससे यह भी बर्दाश्त नहीं हुआ। जिसके बाद सिरफिरा प्रेमिका के ससुराल ही जा धमका। आरोप है कि उसने ससुराल से युवती का अपहरण कर उसे हल्द्वानी में चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। उससे दुष्कर्म किया और पांचवे दिन उसे ससुराल के बाहर छोड़ कर भाग गया।पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ रविवार को दुष्कर्म व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का कहना है कि अब वह ससुराल में नहीं रह सकती, इसलिए पूर्व प्रेमी शादी करे।

बिथरीचैनपुर के पुरनापुर गांव निवास रंजीत के एक युवती से प्रेम संबंध थे। आरोप है कि कुछ साल पहले वह धोखे से बुलाकर ले गया और दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। बाद में उसने शादी से इन्कार कर दिया, जिस कारण युवती ने स्वजन के बताए लड़के से शादी कर ली। इसके बावजूद वह आए दिन अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करता रहा। 16 फरवरी को युवती की ससुराल में कोई नहीं था। उसका कहना है कि रंजीत अपने कई साथियों के साथ घर में घुस आया।

अगवा कर हल्द्वानी ले गया। वहां एक कमरे में बंद कर लिया, दुष्कर्म किया। चार दिन तक बंधक बनाए रहा। विरोध करने पर पीटता था। युवती का कहना है कि उसकी इस हरकत से परिवार टूटता देख कहा कि अब वही शादी कर लें, मगर उसने एक न सुनी। पांचवें दिन ससुराल के बाहर छोड़कर भाग गया। रविवार को मुकदमा दर्ज कराने पहुंची पीड़ित ने कहा कि अब वह ससुराल में नहीं रह सकती।