काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे गायक उदित नारायण:मंदिर में टेका माथा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज को बाद फिल्म के प्रमोशन के लिए सिंगर उदित नारायण रविवार को वाराणसी पहुंचे। सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया और बाबा का जलाभिषेक किया। उदित नारायण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने सुरक्षा के बीच उन्हें मंदिर में प्रवेश कराया।

सिंगर उदित नारायण वाराणसी में आयोजित एक अवार्ड समारोह में शिरकत करने के लिए वाराणसी आए हैं। सुबह उनके साथ अन्य सहयोगियों ने भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। गदर-2 की सफलता की कामना के साथ मंदिर में माथा टेका। हर हर महादेव के जयघोष के दौरान उदित नारायण गदगद नजर आए। बाहर खड़े फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और फिर होटल रवाना हो गए।