कॉन्सर्ट के पहले पत्नी से कहा- कंधे में दर्द है, मैनेजर से बोले- शरीर में बिल्कुल भी एनर्जी नहीं

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है। कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, केके ने अपने कॉन्सर्ट के पहले अपनी पत्नी ज्योती कृष्णा से कहा था कि मेरे कंधो पर दर्द है। उन्होंने 31 मई की सुबह अपने मैनेजर से भी कहा था कि आज मैं बहुत लो फील कर रहा हूं, शरीर में बिल्कुल भी इनर्जी नहीं है।

सोफे से सिर टकराया था
पुलिस के सूत्रों ने आगे बताया, केके के चेहरे और सिर पर कुछ चोटों के निशान थे। उन्हें ये चोट तब लगी जब वह होटल पहुंचकर सोफा पर बैठने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह गिर गए। इसके कारण सोफे का किनारा उनके सिर और कोहनी पर लगा, जिससे उनके शरीर पर खरोंच के निशान आए थे। कमरे में केके को गिरा देख उनके मैनेजर ने उठाने की कोशिश की लेकिन वह उठा नहीं सके, तो उन्होंने होटल के स्टाफ को बुलाया जिनकी मदद से उन्हें CMRI अस्पताल ले जाया गया।

केके नियमित एंटासिड दवाई लेते थे
केके के होटल के कमरे से कई दवाएं भी मिली हैं। इसमें एंटासिड, विटामिन सी सहित होम्योपैथिक की गोलियां हैं। केके नियमित रूप से डायजीन और एंटासिड दवाओं का सेवन करते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि केके के दिल के चारो तरफ एक मोटी परत थी, जो सफेद हो गई थी। उनके दिल में ब्लॉकेज भी थे।

पोस्टमॉर्टम में सामने आईं 3 बड़ी बातें

1. न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में डॉक्टर ने बताया कि केके को दिल के बाईं तरफ 80% ब्लॉकेज था और बाकी जगहों पर छोटे-छोटे ब्लॉकेज थे।

2. लाइव शो में केके घूम-घूमकर भीड़ के साथ डांस कर रहे थे। इससे उन्हें ज्यादा एक्साइटमेंट हुई, जिसके चलते उनके दिल में ब्लड फ्लो ही रुक गया। यही कार्डिएक अरेस्ट होने की वजह थी। कार्डिएक अरेस्ट में इंसान का दिल तुरंत धड़कना बंद कर देता है।

3. डॉक्टर का कहना है कि ब्लड फ्लो रुकने के कारण सिंगर के दिल की धड़कन अनियमित हो गई। थोड़ी ही देर में केके बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ। अगर उसी वक्त उन्हें CPR दिया जाता, तो शायद आज वो जिंदा होते।

केके पंचतत्व में विलीन हुए
गुरुवार को 53 साल के केके पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनके बेटे नकुल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री से कई सेलेब्स भी मौजूद रहे। केके की बेटी तमारा ने पापा के फ्यूनरल कार्ड के साथ नोट शेयर किया है। उन्होंने ‘लव यू फॉरएवर डैड’ लिखा है। घर वालों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए 10:30 से 12:30 बजे तक का समय रखा था।