आगरा में 19 फर्मों के 26 ठिकानों पर छापा

# ## UP

(www.arya-tv.com) आगरा में बडे़ गुटखा कारोबारियों की 19 फर्मों के 26 ठिकानों पर बुधवार को वाणिज्यकर विभाग (जीएसटी) की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी सरीन एंड सरीन ग्रुप सहित अन्य पान मसाला के डिस्ट्रीब्यूटरों के यहां की गई है।

बुधवार को गुटखा व पान मसाला बनाने वाले कई कारोबारियों के यहां वाणिज्य कर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। ऐसे में जीएसटी टीम ने आगरा में गोल्डमोहर गुटखा बनाने वाली फर्म के फ्रीगंज स्थित कारखाने सहित करीब आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। सभी स्थानों पर टीमें दोपहर करीब 12 बजे पहुंची। एक साथ छापेमारी से हड़कंप मच गया। वहीं, अन्य पान मसाला के डिस्ट्रीब्यूटरों के गोदामों पर भी कार्रवाई की जानकारी मिली है। टीम जांच कर रही है कि जितना कच्चा माल खरीदा गया, उसके सापेक्ष माल तैयार हुआ या नहीं।

टीम ने फर्म के सभी दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा फर्म के मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने बताया कि आगरा में सरीन एंड सरीन ग्रुप पर कार्रवाई चल रही है। उनका कहना है कि ये रूटीन जांच है। एक से अधिक स्थानों पर जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कोई अनियमितता है या नहीं।

लंबी चल सकती है जांच
जीएसटी की कार्रवाई लंबी चल सकती है। टीमें स्टॉक और बिक्री का मिलान कर रही है। इस काम में समय लगेगा। अधिकारियों की मानें तो जांच गुरुवार रात तक चल सकती है। इसके बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगी।

बाजार हो गए बंद
दोपहर में जब टीम ने गोल्ड मोहर गुटखा की फैक्ट्री और गोदाम में छापेमारी की तो आसपास के बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भाग गए। आसपास के कारखानों में भी काम बंद हो गया।