विध्वंसक पनडुब्बी INS वेला नौसेना में शामिल;समुद्र की साइलेंट किलर

# ## National

(www.arya-tv.com)चौथी स्कॉर्पीन कैटेगरी की पनडुब्बी INS वेला को गुरुवार को नौसेना में शामिल किया गया। मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की उपस्थिति में यह सेना का हिस्सा बना। वेला स्कॉर्पीन डिजाइन की 6 पनडुब्बियों में से एक है, जिसे MDL की ओर से मुंबई में फ्रांसीसी फर्म नेवल ग्रुप के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से बनाया जा रहा है। इसे समुद्र की ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है।