(www.arya-tv.com)साहबजादे दिवस के मुख्यमंत्री आवास पर आयोजन से खुश सिख प्रतिनिधिमण्डल ने महापौर से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया
गुरुद्वारों एवं सिख समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया से उनके आवास पर मिल कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मुख्मंत्री आवास पर आयोजित साहबजादे दिवस पर एक नया इतिहास रचने के लिए मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनका भी आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ष इसे मनाने के साथ ही स्कूल के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने के लिए शिक्षा मंत्री इस नाते वहा उपस्थित उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जी को आदेश दिया था।
सिख प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से निवेदन किया कि जो घोषणा आपने साहिबजादे पार्क बनाने के लिए की थी उसका क्रियान्वन भी जल्द हो जाए।
ज्ञात हो कि महापौर ने पिछले दिनों सम्पन्न हुई कार्यकारिणी में ‘साहिबजादे पार्क’ बनाने की घोषणा की थी जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने साहबजादे दिवस पर अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर संयुक्ता भाटिया को स्पष्ट बोला था कि पार्क निर्माण में आने वाली समस्त बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा, आप इसका निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ कराए और मुख्यमंत्री ने पार्क के भूमि पूजन में स्वयं उपस्थित रहने की भी इच्छा व्यक्त की थी, जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित कर पार्क की फ़ाइल शीघ्र तैयार करने को कहा है।
प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि यह ‘साहिबजादे पार्क’ बनाना हमारे लिए गर्व का विषय है और आज हम धर्म की रक्षा के लिए उनके बलिदान के कारण ही हम सभी भारतवासी स्वतंत्र भारत में धर्म के अनुसार काम कर पा रहे है, सास ले पा रहे हैं। उनकी कुर्बानी अविस्मरणीय है और आज के युवाओं व आने वाली पीढ़ी को इस पार्क से प्रेरणा मिलेगी और हमारी नई पीढ़ी देश और समाज के लिए समर्पित भाव से काम कर सकें इसीलिए यह कदम उठाया है।
- चांदी की ईंट से भरी जाएगी नींव
आलमबाग गुरुद्वारे के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि चूंकि साहबजादों के अंतिम संस्कार के लिए उस समय सोने की मोहरे देकर जमीन खरीदी गई थी और वह भी मुगल शासक द्वारा लगाई गई शर्त के अनुसार जितनी जमीन चाहिए उतनी सोने की मोहरे बिछा कर दुनिया की सबसे महंगी जमीन थी इसीलिए साहिबजादे पार्क में हम सब चांदी की ईटों से नींव भरेंगे।
इस अवसर पर गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह , उपाध्यक्ष परमजीत सिंह , व्यस्थापक मनप्रीत सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह , सलाहकार कवलजीत सिंह , सरदार सुरप्रीत सिंह राजपाल , सरदार गुरदीप सिंह , सरदार हरविंदर सिंह , सरदार भुपिंदर सिंह , सरदार मंजीत सिंह सहित अन्य सिख समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।