देश में कोरोना से राहत के संकेत, लगातार दूसरे दिन आए 20 हजार से कम मामले

# National

(www.arya-tv.com) देश में कोरोना महामारी से राहत के संकेत दिखन लगे हैं। आज लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,870 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 378 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 28,178 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, अब तक कुल 87,66,63,490 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 54,13,332 वैक्सीन लगाई गई।

देश में कोरोना की स्थिति:

कुल मामले- 3,37,16,451

कुल रिकवरी- 3,29,86,180

मरने वालों की संख्या- 4,47,751

सक्रिय मामले- 2,82,520