शतक लगाने के बाद रोने लगे सरफराज:रणजी फाइनल में MP के खिलाफ 134 रन बनाए

# ## Game

(www.arya-tv.com) मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में कमाल के फॉर्म में हैं। मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने इस सीजन का चौथा शतक जड़ा। सेंचुरी लगाने के बाद सरफराज काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे।

साथ ही उन्होंने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह चुके पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मैच में सरफराज के बल्ले से 243 गेंद में 134 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 13 चौका और 2 छक्का लगाया। मुंबई की पूरी पारी 374 रन पर खत्म हुई। मुंबई के लिए सरफराज के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 78 और पृथ्वी शॉ ने 47 रनों का योगदान दिया।

150 से ज्यादा के औसत से बना रहे रन
फाइनल से पहले सरफराज खान के बल्ले से 275, 63, 48, 165, 153, 40, 59 रन नाबाद के स्कोर निकले थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में अबतक 8 पारियों में 900 से ज्यादा रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उनका औसत 150 से ज्यादा का है।

गुरुवार को मुंबई ने अपनी पारी को 248/5 से आगे बढ़ाया और स्कोर में 126 रन जोड़े और 5 विकेट भी गंवाए।