हरियाणा से 2 बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब लाने की तैयारी; दिल्ली पुलिस नेपाल पहुंची

# ## National

(www.arya-tv.com)  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने हरियाणा से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें फतेहाबाद जिले से पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पवन बिश्नोई और नसीब खान हैं। दोनों के तार मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से इनका कनेक्शन है। इस बीच दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम हत्यारों की तलाश में नेपाल भी गई है।

इसके अलावा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से लाकर पूछताछ की तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में लॉरेंस ने कबूला कि मूसेवाला की हत्या उनके गैंग के मेंबर ने ही की है।

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा कि विक्की मिड्डूखेड़ा मेरा भाई था। जिसका मोहाली में कत्ल किया गया। हम कॉलेज टाइम में साथ थे। लॉरेंस ने इतना जरूर कहा कि मूसेवाला की हत्या में उसकी सीधी भूमिका नहीं है। उसे तो टीवी देख हत्या का पता चला। वह तिहाड़ जेल में बंद है और कोई मोबाइल यूज नहीं कर रहा।

हरियाणा के हांसपुर से बुढ़लाडा में दाखिल हुई बोलेरो
पंजाब पुलिस के मुताबिक यह बोलेरो कई बार हरियाणा के फतेहाबाद में देखी गई। दोनों युवकों को भिरड़ाना से दबोचा गया है। यह बोलेरो कई जगह CCTV कैमरे में कैद हुई। यह बोलेरो भिरड़ाना से हांसपुर होते हुए बुढलाडा में घुसी थी। इसे मूसेवाला की हत्या के दिन यानी 29 मई से 4 दिन पहले 25 मई को रतिया चुंगी से भी जाते देखा गया था।

कोरोला गाड़ी का हो चुका खुलासा
जिस कोरोला गाड़ी में शूटर आए, उसका पुलिस पता लगा चुकी है। यह कोरोला जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की है। उसने बठिंडा में गैंगस्टर कुलबीर नरूआणा का मर्डर किया था। उसने ही भागीबांदर में अपने किसी आदमी से यह कोरोला आगे भिजवाई थी। इसके पीछे गैंगस्टर सराज मिंटू का नाम भी सामने आ रहा है कि कोरोला शूटर्स को देने के लिए मिंटू ने ही मन्ना को कहा था। पुलिस इन दोनों का प्रोडक्शन वारंट लेकर पूछताछ कर चुकी है।

गैंगस्टर मन्ना की कोरोला मनप्रीत भाऊ से लेने वालों की तलाश तेज
कोरोला गाड़ी गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की है। यह गैंगस्टर फिरोजपुर जेल में बंद है। बठिंडा के गैंगस्टर कुलबीर नरूआणा को मन्ना ने ही कत्ल किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि मन्ना के कहने पर उत्तराखंड के देहरादून से पकड़े मनप्रीत भाऊ ने मनी को कोटकपूरा हाइवे पर कोरोला गाड़ी दी थी। मनी मोगा का रहने वाला है।

उसके साथ तरनतारन के पट्‌टी का रूपा भी शामिल है। अब पुलिस की सुई इन पर घूम रही है। पंजाब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। कोरोला गाड़ी 3 दिन पहले दी गई थी। जिसके जरिए ही मूसेवाला की रेकी की गई। यह दोनों हत्या में शामिल थे या इन्होंने सिर्फ गाड़ी उपलब्ध कराई, इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

लॉरेंस के करीबी संपत नेहरा से हो चुकी पूछताछ
गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी संपत नेहरा से पूछताछ कर चुकी है। संपत नेहरा तिहाड़ जेल में बंद था। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर लंबी पूछताछ की गई। हालांकि, अब उसे वापस तिहाड़ भेजा जा चुका है।

लॉरेंस को लाएगी पुलिस, हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी याचिका
पंजाब पुलिस अब गैंगस्टर लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। लॉरेंस ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उसने पंजाब पुलिस को प्रोडक्शन वारंट न देने की मांग की थी। हालांकि पंजाब सरकार ने कहा कि उसे अभी FIR में नामजद नहीं किया गया है और न ही प्रोडक्शन वारंट मांगा है। इस दलील के बाद हाईकोर्ट ने लॉरेंस की याचिका खारिज कर दी। हालांकि पुलिस ने मूसेवाला के कत्ल में जो FIR दर्ज की है, उसमें पिता के बयान में लॉरेंस का नाम है। उस आधार पर पुलिस उसका प्रोडक्शन वारंट लेगी।

सचिन बिश्नोई ने कबूला, मैंने मारी गोली
लॉरेंस गैंग के गुर्गे सचिन बिश्नोई ने कल फोन कर जिम्मेदारी ली कि उसने खुद मूसेवाला को गोली मारी। उसने कहा कि मोहाली में विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में सिद्धू मूसेवाला का रोल था। उसने हत्यारों को जगह और फाइनेंशियली सपोर्ट किया। इसके अलावा कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या में भी मूसेवाला इनवॉल्व था। उसका नाम बंबीहा गैंग के शूटर्स ने भी लिया था। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।