(www.arya-tv.com) टेलीविजन के सबसे चर्चित अभिनेताओं की लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी शामिल होता है। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था। इस साल सिद्धार्थ अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ टेलीविजन के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के सीजन 13 में नजर आए थे।
इतना ही नहीं उन्होंने इस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। सिद्धार्थ तभी से सभी लोगों के पसंदीदा बन गए हैं। सिद्धार्थ के जन्मदिन पर आपको दिखाते हैं उनके मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें
सिद्धार्थ ने मां के कहने पर बेमन से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी किस्मत बदल देगा। सिद्धार्थ ने ये इस प्रतियोगिता को जीत लिया। इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।
