अवॉर्ड शो के दौरान सिद्धार्थ-कियारा खोए रहे एक-दूसरे में, फैंस बोले- ये अपनी ही दुनिया में बिजी हैं

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक अवॉर्ड इवेंट का है, जिसमें अर्जुन कपूर अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच दे रहे हैं और कियारा-सिद्धार्थ अपनी बातों में खोए हुए है। कियारा-सिद्धार्थ की बात करें तो, दोनों के रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन दोनों ने कभी इसे ऑफिशियली कबूल नहीं किया है।

फैंस ने किया वीडियो पर रिएक्ट
कियारा ने अवॉर्ड नाइट के लिए पर्पल शिमर गाउन कैरी किया था। वहीं सिद्धार्थ ऑरेंज सूट के साथ ब्लू शूज में नजर आए। सिद्धार्थ-कियारा के इस वीडियो पर फैंस ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘सिड-कियारा अपनी दुनिया में बिजी हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘पहली बार मैं इतना खुश हूं कि कुछ लोगों को सिर्फ अपने से मतलब होता है।’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘ये वर्ल्ड के बेस्ट कपल हैं।’

कियारा ने की रिलेशनशिप अफवाहों पर बात
कियारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप पर कहा था, “मैं अपनी पर्सनल लाइफ को ऐसी अफवाहों की वजह से सेफ फील नहीं करती हूं। शुक्र है कि मेरी प्रोफेशनल लाइफ में मैंने कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया, जो मुझे और मेरी फैमिली को प्रभावित करे। लेकिन पर्सनल लाइफ में जब दो लोगों का नाम आपस में जोड़ा जाता है, तब मुझे लगता है कि ऐसी अफवाहें आ कहां से रही हैं।”

सिद्धार्थ-कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‌वो वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ ‘जुगजुग जियो’ में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भी लीड रोल करती दिखेंगी। वहीं सिद्धार्थ रोहित शेट्‌टी की फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर के पास ‘मिशन मजनू’, ‘योद्धा’ और ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्में हैं।