नीतीश सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, 11 साल बाद घर वापसी

# ## National

पटना। विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले बिहार में सियासी उठापटक शुरू हो गई है। 2 महीने पहले आरजेडी के 5 एमएलसी जेडीयू में शामिल हुए थे। अब बिहार में नीतीश सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। श्याम रजक ने विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को इस्तीफा सौंपा।

श्याम रजक ने इस्तीफा देने के बाद आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को आरजेडी की सदस्यता दिलाई। श्याम रजक को जेडीयू ने रविवार शाम को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

11 साल बाद घर वापसी करते ही श्याम रजक ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे पर बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं नीतीश के राज में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में दलितों और गरीबों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। नीतीश अपनी कुर्सी के लिए हर चीज से समझौता कर रहे हैं।

क्या कहा तेजस्वी यादव ने

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं।  तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार नेशनल नहीं ग्लोबल हॉटस्पॉट होने जा रहा है।