(www.arya-tv.com) श्रावस्ती। थाना इकौना अंतर्गत पांच दिसंबर को नाबालिग से छेड़छाड़ व धमकाने की सूचना पर पीआरवी-2509 पर तैनात पुलिस जवान साकिर सिकंदर अली (कमांडर), प्रमोद कुमार चौधरी (सब कमांडर) व हरेंद्र यादव (पायलट) तत्काल मौके पर पहुंच कर सूचना देने वाले की निशानदेही पर आरोपी को उसके घर से पकड़ कर विधिक कार्रवाई के लिए इकौना थाने को सुपुर्द किया।
थाने पर आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीआरबी कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई की उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना की गई। एसपी अनूप सिंह ने प्रशंसा करते हुए कर्मियों को 500-500 नकद व आइटेक्स मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
