बिहार का युवा बना कलयुग का श्रवण कुमार, माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर पहुंचा अयोध्या, लोग हुए हैरान

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुऐ तो पूरे देश के भक्त धर्मनगरी अयोध्या प्रभु राम का दर्शन पूजन करने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कई अनोखे भक्त भी प्रभु राम लला के दरबार में हाजिरी लगाने आ रहे हैं. आपने श्रवण कुमार की कहानी सुनी होगी. ऐसा कहा जाता है की श्रवण कुमार अपने माता-पिता को कंधे पर लेकर चारों धाम की यात्रा को निकले थे. कुछ ऐसी ही कहानी बिहार के रहने वाले कलयुग के श्रवण कुमार की है जो माता-पिता को पालकी में बैठाकर कंधे पर लेकर रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं.

दरअसल, माता-पिता की भक्ति त्रेता युग में श्रवण कुमार ने निभाया था तो कलयुग में बिहार के रहने वाले अमरजीत ने दोहराया है. पटना के रहने वाले अमरजीत कुमार अपने माता-पिता को लेकर श्रवण मंदिर से कंधे पर बैठाकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं. नवादा गांव के निवासी अमरजीत कुमार जिनको कलयुग का श्रवण कुमार कहा जा रहा है. श्रवण कुमार की एक फिल्म उन्होंने देखी और फिल्म से उनको प्रेरणा मिली. इसके बाद श्रवण कुमार एक डंडे के सहारे दो पल्ले में अपने माता-पिता को बैठाकर प्रभु राम के दर्शन को निकल पड़े.

श्रवण कुमार फिल्म से प्रेरित हुआ
इतना ही नहीं अमरजीत ने कहा, ‘श्रवण कुमार अपने माता-पिता को सरयू का दर्शन और तीर्थ यात्रा नहीं पूरी कर पाए थे लेकिन हम कलयुग में अपनी माता-पिता को श्रवण कुमार के पद चिन्ह पर चलकर रामलला का दर्शन भी कराएंगे और मां सरयू का स्नान भी करेंगे’. कलयुग के श्रवण कुमार अमरजीत बताते हैं कि हम श्रवण कुमार बनाकर अपनी माता-पिता को लेकर अयोध्या प्रभु राम के दर्शन को जा रहे हैं. हम बारुण बाजार श्रवण कुमार के मंदिर से यह यात्रा शुरू किए हैं और पैदल अपने माता-पिता को पालकी में बैठाकर कंधे पर लेकर रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं’.