(www.arya-tv.com) आशिकी 2, एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने आगामी प्रोजेक्ट से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। अब जानकारी आ रही है कि वो इन दिनों स्पेन में लव रंजन की आगामी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
जहां उनकी मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नाइक के पैर में चोट लग गई हैं। मेकअप आर्टिस्ट ने अपने पैर में चोट लगने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है, जिसमें आर्टिस्ट एंबुलेंस में हॉस्पीटल जाती हुई दिख रही हैं। साथ ही इस वीडियो में वो आगे वैनिटी वैन में बैठ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, मैं अपने 13 साल के करियर में कभी भी कुर्सी पर बैठकर मेकअप नहीं किया, स्पेन में मेरे एक पैर में फैक्चर हो गया, मैंने इसको काफी गंभीरता से लिया। वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने काम को लेकर प्रतिबद्धता को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
पहली बार नजर आएगी रणबीर-श्रद्धा कपूर की जोड़ी
वहीं, इस अनटाइटल्ड फिल्म से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेश साझा करने वाले हैं। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के अलावा अभिनेत्री डिंपल कपाडिया और मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर अभिनेता रणबीर कपूर के माता-पिता का किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।