क्या डिप्रेशन से राहत पाने के लिए हम माल का सेवन करना शुरू कर दें: शर्लिन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड की क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत ड्रग्स मामले को लेकर अनेक बार फिल्म इंडस्ट्री के कल्चर पर निशाना साध चुकी हैं। वहीं अब अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा भी उनके समर्थन में आ खड़ी हुई हैं।

कुछ ही दिन पहले कंगना ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या को प्रमोट किया था। उन्होंने इस ट्वीट में दीपिका पादुकोण को लेकर तंज भी कसा था।

जानकारी के मुताबिक, कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था कि हमने मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु जो फिल्म तैयार की थी उसे अदालत में उन लोगों के जरिए घसीटा गया जो डिप्रेशन की दुकान चलाते हैं। मीडिया के प्रतिबंध के पश्चात और फिल्म की रिलीज से कुछ वक्त पूर्व ही इस फिल्म का नाम बदला गया जिसके चलते फिल्म की मार्केटिंग में जटिलताएं उत्पन्न हुईं परन्तु ये एक अच्छी फिल्म है।

कंगना के ट्वीट को शर्लिन ने रिट्वीट किया एवं लिखा कंगना, सही कहा आपने, ये लोग माल फूंक के डिप्रेशन के नारे लगाते हैं तथा भारत की युवा पीढ़ी को अंधकार में ढकेलते हैं। 2 वक्त की रोटी कमाने हेतु जो मजदूर सुबह शाम मजदूरी करता है, क्या उसे डिप्रेशन नहीं होती है?