दारोगा के बेटे को गोली मारने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में रुपयों के लेन-देन का विवाद आया सामने

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में दारोगा के बेटे की 5 हजार रुपयों के लिए गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी रोहित यादव को पुलिस ने गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गुस्से में आकर उसने पंकज की हत्या की है। पंकल ने गाली दिया तो उसे गुस्सा आ गया और फायर कर दिया। उसका इरादा पंकज की हत्या का नहीं था। फिलहाल पुलिस ने क्लीनिक से उसका मोबाइल बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। यह भी देख रही है कि कहीं हत्या की कोई और वजह तो नहीं है।

मृतक पंकज ने रोहित को दिए थे 5 हजार रुपए उधार, इसी को लेकर था विवाद

पंकज यादव (27) पुत्र बद्री प्रसाद यादव हसनपुर कोरारी सराय चंडी थाना थरवई के मूल निवासी हैं। प्रयागराज के तेलियरगंज में उनका मकान है। पंकज यादव 40 नंबर गुमटी थरवई में मकान बनवा रहे थे। निर्माणाधीन मकान के पास ही जन कल्याण चिकित्सालय है। गिरफ्तार रोहित ने बताया कि चाय की दुकान पर अक्सर दोनों की मुलाकात हो जाती थी। इसी दौरान उसने पंकज से 5 हजार रुपये उधर मांगे थे। 3500 रुपये लौटा भी दिए थे। केवल 1500 रुपए और देने रह गए थे। मैं उसे लौटा देता लेकिन पंकज ने काफी दबाव बना दिया और गाली-गलौज करने लगा इस तभी मुझे गुस्सा आ गया और गुस्से में उसे गोली मार दी।

डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती का कहना है कि दोनों पक्षों ने रुपयों के लेन-देन का विवाद ही हत्या की वजह बताया है पर रोहित से अभी पूछताछ हो रही है। उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच होगी। हत्या की कोई और भी वजह हो सकती है। इसका पता लगाया जा रहा है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पूरी पड़ताल होने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।