बिना लाइसेंस नॉनवेज परोसने पर अयोध्या में स्टार बेकरी को किया गया सील

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में सहायक खाद्य आयुक्त मणिक चंद्र सिंह ने स्टार बेकरी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है। बेकरी में दो दिन पहले पनीर पेटीज में हड्‌डी के टुकड़े मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने बेकरी के चार वर्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं जांच में पाया गया कि स्टॉर बेकरी बिना लाइसेंस के ही नानवेज बेच रहा था, जबकि उसके पास वेज का लाइसेंस है।

शिवनगर में रहने वाले अभिनव तिवारी अपने दोस्त अर्पित के साथ मंगलवार को स्टार बेकरी पर पनीर पेटीज खाने गए थे। जिसमें खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली। अभिनव तिवारी ने बेकरी मालिक से शिकायत की। आरोप है कि उनके साथ अभद्रता की गई। अभिनव तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। पड़ताल में मामला सही पाया गया। इसके बाद केस दर्ज हो गया।

प्रशासन ने दुकान किया किया सील

सहायक खाद्य आयुक्त माणिक चंद्र सिंह ने गुलाब बाड़ी के पास स्थित दुकान को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि बगैर नॉनवेज लाइसेंस का परमीशन है जबकि वहां नॉनवेज बेच रहा था। खाद्य विभाग ने जांच में अभिनव तिवारी द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।