शिक्षा विभाग के क्लर्क की हत्या करने के लिए यूपी से बुलाए थे शूटर, तीन गिरफ्तार

UP
  • शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े को रोकने के लिए क्लर्क की कराई गई थी हत्या
  • बदमाशों ने पूछताछ में कई लोगों के बताए नाम, कई और होंगे पुलिस की गिरफ्त में

(www.arya-tv.com) शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय की हत्या तीन लाख की सुपारी देकर शिक्षा माफियाओं द्वार कराई गई थी।पुलिस ने इस मामले में यूपी के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे शिक्षक नियोजन में किए गए फर्जीवाड़े की जांच रुकवाने के लिए कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में मीरगंज थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी जुल्फिकार अली भुट्टो, उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के खामपुर थाना क्षेत्र के भवानी छापर गांव निवासी शूटर वशीर अंसारी तथा शहबाज आलम को गिरफ्तार किया है।पुलिस की पूछताछ में सभी ने अपना गुनाह कबूल किया है।पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
शिक्षक पद से बर्खास्त किया गया था जुल्फिकार
जुल्फिकार अली भुट्टो की साल 2005 में नियोजित शिक्षक के रूप में इसका चयन हुआ था। लेकिन शराब बेचने के मामले में विजयीपुर थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इसे बर्खास्त कर दिया। उसे शक था कि अजय राय के कहने पर उसे बर्खास्त किया गया है।इसके बाद से ही उसकी हत्या करने की फिराक में था।थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि जुल्फिकार अली अपने ही गांव के निवासी उमेश भगत की हत्या करने के मामले में भी जेल जा चुका है। इसने आस पड़ोस गांव के कई लोगों की फर्जी तरीके से शिक्षक पद पर बहाल कराया है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई थी।
डाटा डंप के दौरान मिले संदिग्ध नंबर की हुई जांच तो पकड़ में आए बदमाश
हत्या के बाद पुलिस ने डंप डाटा लिया इसके बाद कई नम्बर की जांच की गई।जिसमें कुछ लोगों के नम्बर लोकेट हुए टावर लोकेशन के आधार पर की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी मीरगंज थाना के खैरटिया से की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ के दौरान शिक्षा माफिया के बारे में जानकारी दी है। शिक्षा माफिया को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

हत्या करने के बाद वीडियो कॉलिंग कर दिखाया
अजय राय की हत्या करने के बाद शूटर ने वीडियो कॉलिंग कर दिखाया थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि शिक्षा माफिया के इशारे पर जुल्फिकार अली भुट्टो ने लिपिक अजय राय की हत्या करने के लिए शूटर वशीर अंसारी तथा शहबाज आलम को सुपारी दी थी।

तीन जुलाई को हुई थी अजय राय की हत्या
तीन जुलाई को अजय राय अपने घर से बाइक से कार्यालय जा रहे थे। अभी ये लछवार गांव के समीप पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इन पर फायरिग कर दिया। जिससे तीन गोली लगने से लिपिक अजय राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इनकी मौत हो गई। तब घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया था।