- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली गई शोभा यात्रा
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल से पावर हाउस, किला चौराहा से होते बिजनौर रोड बंधन मैरिज लॉन ओमेक्स गेट के सामने पहुंचकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। गौरव द्विवेदी ने हनुमान जी के जीवन पर प्रकाश डाला रामराज के विषय में अवगत कराया इस अवसर पर ईश्वरी प्रसाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री वेद प्रकाश सचान संयुक्त प्रांत महामंत्री, गौरव द्विवेदी प्रांत महामंत्री अवध क्षेत्र, मनीष तिवारी प्रांत महामंत्री, शैलेंद्र मोहन शर्मा महानगर अध्यक्ष, बैद्यनाथ दुबे नगर महामंत्री, मनोज चौहान नगर महामंत्री, बीबी सिंह, हर्ष सिंह, पंकज अवस्थी, मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा,विवेक शर्मा सोशल मीडिया, अजय मिश्रा, जय नारायण ,रामकिशन, आरके दुबे,संदीप दुबे, रानू सिंह, संजय अग्रहरी ,सर्वजीत, हरीश तिवारी,गुड्डू सिंह, रमाकांती तिवारी, आदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।