(www.arya-tv.com) मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के अंबेडकरनगर में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। अकबरपुर विधानसभा में शिवराज ने कहा, ‘जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, यह बात नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कहीं थीं। उन्होंने कहा था कि जितना अपमान अखिलेश ने मेरा किया है, उतना पूरे देश में किसी ने नहीं किया’।
शिवराज ने तंज कसते हुए कहा, ‘जहां-जहां बबुआ का पैर पड़ा, वहां बंटाधार हुआ। लोहिया समाजवाद की बात करते थे और अखिलेश परिवारवाद की बात करते हैं। दंगाई ही सपा है और सपा ही दंगाई पार्टी है। अखिलेश सिर्फ फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर हैं। लोहिया महिलाओं के सम्मान की बात करते थे, लेकिन अखिलेश तीन तलाक बिल का विरोध करते हैं’।
इस जिले में बदलाव नहीं आया
शिवराज ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 70 साल से ज्यादा हो गया, इस जिले में बदलाव नहीं आया। यहां अब तक बदलाव की बयार नहीं चली। कांग्रेस सरकार में भारत की छवि भ्रष्टाचार की थी। पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे और आतंक फैलाकर चले जाते थे। पीएम मोदी ने भारत का सम्मान बढ़ाया है। पहले बिजली नहीं आती थी। सड़कें खराब थे। पानी तक नही दे पाई पहले की सरकार, सिर्फ मिला तो आतंकवाद।
गरीबों को कोरोना काल मे राशन बीजेपी ने दिया
शिवराज ने कहा कि जितने गुंडे-बदमाश थे, सभी को सपा ने नेता बना दिया। गरीबों को कोरोना काल मे राशन बीजेपी ने दिया। सबको मकान बीजेपी ने दिया। सपा में परिवारवाद चलता है। अयोध्या में सपा ने गोली चलवाई। योगी का कमाल है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। अर्थव्यवस्था में पहले यूपी सातवें नम्बर पर था, अब यूपी दूसरे स्थान पर है।
अकबरपुर से बीजेपी कभी नही जीती
जनसभा के मंच से शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को ललकारते हुए कहाकि, वह केवल 4 सवाल का जबाब दें। अहमदाबाद विस्फोट के आरोपी सैफ के साथ उनके क्या संबंध है। दंगाइयों को क्यों सरंक्षण दिया। 2012 के दंगाइयों का मुकदमा वापस क्यों लिया गया। भाषण का समापन करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अकबरपुर से बीजेपी कभी नही जीती, लेकिन इस बार जीतकर जाएगी। इस दौरान उन्होंने अकबरपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में वोट की अपील की।