मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत बड़ी सौगात प्रदेश के पांच लाख किसानो को मिले 100 करोड़
भोपाल ।(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पापी कहने की निंदा करते हुए कहा कि शिवराज जी नफरत और विद्वेष की प्रतिमूर्ति बन गए हैं। वे एक फिल्म गजनी के हीरो की तरह ही विस्मरण का शिकार हो गए है ।
इसलिए शिवराज जी को अपनी कही बातों को याद रखने का उपाय ढूंढना चाहिये अन्यथा वह मध्य प्रदेश की राजनीतिक फिल्म के गजनी बन जाएंगे।
भूपेन्द्र ने शिवराज जी को स्मरण दिलाया कि उन्होंने कल सुवासरा में मध्यम वर्ग कल्याण आयोग बनाने की घोषणा की है। क्या उन्हें याद नहीं है कि यह घोषणा तो वे 2013 में कर चुके हैं ।तो पिछले सात साल से वे क्या कर रहे थे? उन्होंने शिवराज से कहा कि कमलनाथ जी को वे 10 दिन में कर्जा माफ करने की घोषणा के लिए पापी बताते हैं। इस दृष्टिकोण से तो वे सुपर पापी हुए क्योंकि उनको तो अपनी घोषणायें तक याद नहीं है।