‘कुंभ में सनातन के नाम पर हुआ धन का दुरुपयोग’, शिवपाल यादव का योगी सरकार पर हमला

# ## UP

 उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत जबरदस्त हंगामे के साथ हुई. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन की शुरुआत होने के साथ ही जोरदार हंगामा किया, जिसकी वजह से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण भी नहीं हो पाया और सदन को 12.30 बजे तक स्थगित करना पड़ा. जिस पर सपा नेता शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये सरकार झूठी हैं. वो झूठा भाषण पढ़ रही थीं, इसलिए उन्होंने उसे पूरा नहीं पढ़ा.

शिवपाल यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि “ये सरकार का बनाया हुआ पूरा झूठा भाषण था. इसलिए राजपाल महोदय ने इस झूठे भाषण को पूरा पढ़ा ही नहीं और सपा विधायकों की जो मांग की थी कि इस झूठे भाषण को न पढ़ा जाए तो उन्होंने इस बात को माना और इसलिए नहीं पढ़ा और वो चली गईं. सपा नेता ने योगी सरकार को झूठा बताया और कहा कि ये अनैतिक सरकार है जो कुंभ की व्यवस्था और श्रद्धा के बीच समन्वय नहीं बना सकी है.

सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
सपा नेता ने कहा कि कुंभ में सनातन के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है और ये खुद सनातनी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लोग ढोंगी हैं. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. महाकुंभ में जो मरे हैं उनकी अभी तक सूची जारी नहीं हुई है कि कितने मरे हैं और न उन्हें कोई मदद दी गई है. ये केवल झूठ बोलते हैं सरकार धन का जो दुरुपयोग हुआ है, उन्होंने अपना पीआर बढ़ाने के लिए धन का दुरुपयोग किया है. जब ये अपने बजट को खर्च ही नहीं कर पाते हैं तो बड़ा बजट लाकर क्या करेंगे.