w.arya-tv.com)अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बहाने शिवसेना ने जेडीयू और भाजपा पर निशाना साधा है। सामना की सोमवार की संपादकीय में कहा गया है कि अमेरिका की तरह बिहार में भी सत्ता पलटेगी। सामना में मोदी-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा गया है कि दोनों की जोड़ी ने बिहार में जंगलराज का डर दिखाया और झूठ के गुब्बारे छोड़े। लेकिन तेजस्वी के सामने दोनों टिक नहीं पाएंगे।
भारत ट्रंप की हार से कुछ सीखता है तो अच्छा होगा
सामना में आगे कहा गया कि यह अच्छा होगा यदि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हार से कुछ सीखता है।
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प कभी भी अमेरिका के प्रमुख के पद के योग्य नहीं थे। अमेरिकी जनता ने सिर्फ चार वर्षों में ट्रम्प के बारे में की गई गलती को सुधार लिया। वह एक भी वादा पूरा नहीं कर सके। यदि हम ट्रम्प की हार से कुछ भी सीख सकते हैं, तो यह अच्छा होगा।