मुरादाबाद में महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे शिवसैनिक:कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार के खिलाफ लगाए नारे

# ## UP

(www.arya-tv.com)मुरादाबाद में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर शिवसेना के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरैहा

मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरफ से फेल साबित हो रही है। चुनाव के बाद सरकार ने फिर से रेट बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। हर रोज पेट्रोल – डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इसका असर आम आदमी पर पड़ रहा है। महंगाई से उनकी कमर टूट रही है।

पेट्रोल – डीजल के रेट घटाने की मांग
शिवसैनिकों ने पेट्रोल – डीजल के रेट तुरंत घटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहले भाजपा विपक्षी सरकारों को महंगाई पर कोसती थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद खुद बेतहाशा महंगाई बढ़ाती जा रही है।