हिमाचल में फिर कैबिनेट विस्तार की अटकलें, CM सुक्खू बोले-चल रहा है विचार

# ## National

(www.arya-tv.com)हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की अटकलों ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है. इस बार इन अटकलों को खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हवा दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार होगा और इस पर मंथन चल रहा है.

दरअसल, सुक्खू गुरुवार को सीएम बनने के बाद पहली बार बिलासपुर जिले के दौरे पर गए थे. यहां पर उन्होंने प्रदेश की पहले डिजीटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया.

सीएम सुक्खू जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उनसे कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर से भी एक कैबिनेट मंत्री होगा, जिसपर वह विचार चल रहा है. साथ ही सीएम बोले कि वर्ष 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

कैबिनेट में है तीन पद खाली

हिमाचल कैबिनेट में अभी तीन पद खाली हैं. कैबिनेट में सीएम सहित कुल 12 पद हैं. नौ पर तैनाती हो चुकी  है, लेकिन बीते दस महीने से तीन पद खाली चल रहे हैं. लगातार चर्चाएं और अटकलें चलती रहती हैं कि ये पद अब भरे जा रहे हैं. इस बार भी चर्चा थी कि नवरात्र पर कैबिनेट के तीन पदों पर नियुक्तियां हो जाएंगी, लेकिन आज छठा नवरात्र है और अब तक इस तरह की कोई सूचना नहीं हैं.

कांगड़ा से बना है एक ही मंत्री

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा सबसे बड़ा सियासी जिला है. यहां पंद्रह विधानसभा सीटें हैं लेकिन यहां से एक ही मंत्री बनाया गया है, जबकि शिमला में आठ सीटें हैं और यहां से तीन मंत्री सुक्खू कैबिनेट में बनाए गए हैं. ऐसे में कागड़ा की अनदेखी का आरोप सरकार पर लग रहा है. बिलासपुर से भी कोई मंत्री नहीं हैं. मंडी से भी कोई मंत्री नहीं बनाया गया है. हालांकि, यहां की दस सीटों पर एक ही सीट पर कांग्रेस का विधायक है.