(www.arya-tv.com) .शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड की वो हसीन अदाकारा हैं, जिसकी उम्र भी उसकी खूबसूरती के आगे घुटने टेके हुए है. दो बच्चों की मम्मी बन चुकीं शिल्पा लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. टीवी शोज में जज की भूमिका हो या फिल्मों में एक्ट्रेस की भूमिका. उन्होंने अपने हर किरदार से लोगों को लुभाया है. उनकी फिल्में आपको याद हो या न हो, लेकिन एक गाना जरूर है, जिसके बजते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. 24 साल पहले आए इस गाने ने ‘यूपी-बिहार’ में खूब गदर मचा दिया था. अब इस सुपरहिट गाने को लेकर एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया है.
1999 में फिल्म आई थी ‘शूल’. इस फिल्म का शिल्पा शेट्टी डांसर की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का एक गाना था, जिसके बोल थे ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’. इस गाने में शिल्पा का ठुमके ने गरदा उड़ा दिया था. इस गाने को लेकर 24 साल बाद एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं…
शिल्पा को नहीं मिले खे खास स्टेप
फिल्म ‘शूल’ में शिल्पा शेट्टी के साथ रवीना टंडन मनोज बाजपेयी, सयाजी शिंदे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजपाल यादव जैसे दिग्गजों ने काम किया था. फिल्म को ईश्वर निवास ने डायरेक्ट किया था. शिल्पा शेट्टी हाल ही में कुशा कपिला से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि सुपरहिट गाने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ के लिए उन्हें कोरियोग्राफर अहमद खान ने कोई स्पेशल स्टेप्स नहीं सिखाए थे.
शिल्पा ने हंसी-मजाक में शूट किया गाना
शिल्पा ने बताया कि उन्हें ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ की शूटिंग में सबसे ज्यादा मजा आया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘उस गाने के कोरियोग्राफर अहमद खान मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने बस कैमरा ऑन किया और कहा, ‘कुछ लटके झटके मार ले’. तो, आपने जो देखा वह बहुत स्वाभाविक रूप से घटित हुआ. मैं सिर्फ ताल पर थिरक रही थी.’
घर में तैयार किया था घाघरा-चोली
शिल्पा ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने गाने में जो कॉस्टयूम पहनी है, वो गाना शूट होने से सिर्फ 2 घंटे पहले ही घर में तैयार किया गया था. शिल्पा ने कहा कि मुझे याद है कि शूटिंग से 2 दिन पहले मेरा कॉस्टयूम बना रहा था और जिस दिन उनकी फ्लाइट थी उससे 2 घंटे पहले वह घाघरे पर ‘टिकली’ चिपका रही थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो ‘टिकली’ इसलिए चिपका रही थीं, क्योंकि उनके पास वो सिलने का समय ही नहीं था. लेकिन इस हंगामे के बीच भी शिल्पा और टीम को गाने पर काम करने में मजा आया. एक्ट्रेस ने कहा, हमने इसे दिल से किया था.