सेलेब्स के बड़े शौक:शिल्पा शेट्टी ने खरीदी करोड़ों रुपए की लग्जरी मर्सडीज कार

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मर्सडीज बेंज वी-क्लास गाड़ी खरीदी है। उनकी नई लग्जरी कार की कीमत 71.10 लाख रुपए से 1.46 करोड़ रुपए है। शिल्पा शेट्टी से पहले महंगी लाइफस्टाइल मैंटेन करने वाले कई बॉलीवुड सेलेब्स भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। आइए जानते हैं किस सेलेब्स के पास है कितनी महंगी कार-

मल्लिका शेरावत

कीमत- 8 करोड़ रुपए

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों पेरिस में अपने फ्रेंच ब्वॉयफ्रेंड के साथ हाईक्लास जिंदगी एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही अपनी लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन में लेंम्बोर्गिनी अवंटाडोर एसवी एड की है। विदेश में जहां इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए है वहीं भारत की एक्साइज ड्यूटी के साथ इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए हो जाती है। इसी के साथ मल्लिका बॉलीवुड सेलेब्स में सबसे महंगी कार की मालकिन हैं।

ऋतिक रोशन

कीमत- 7 करोड़ रुपए

वॉर एक्टर ऋतिक रोशन ने कई सालों पहले अपने 42वें जन्मदिन पर रोल्स रॉयस की कस्टमाइज घोस्ट सीरीज खरीदी है। इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 7 करोड़ रुपए है। गाड़ी में वी-12 इंजन है, जो 6.2 लीटर ट्विन टर्बो की है। ये गाड़ी 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, साथ ही ये लग्जरी गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.9 सेकेण्ड में पिक कर सकती है।

अजय देवगन

कीमत- 6.95 करोड़

तानाजी एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में रोल्स रॉयस गाड़ी खरीदी है। इस गाड़ी का बेस प्राइज 6.95 करोड़ रुपए है, जो कस्टमाइज करवाने के बाद बढ़ जाती है। अजय देवगन ने कुल्लिनन रोल्स रॉयस ली है जो पूरी तरह से कस्टमाइज्ड है। ये गाड़ी महज 5 सेकेण्ड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

बादशाह

कीमत- 6.4 करोड़ रुपए

बॉलीवुड रैपर बादशाह म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे महंगी गाड़ी के मालिक हैं। रैपर ने 2020 में अपने 34वें जन्मदिन पर रोल्स रॉयस गाड़ी खरीदी है। बादशाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई लग्जरी गाड़ी की तस्वीर भी शेयर की है। इस शानदार गाड़ी की कीमत 6.4 करोड़ रुपए है।