(www.arya-tv.com)एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी खुशी की वजह ये है कि वो एक बार फिर से उस जगह पर पहुंच गई हैं जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। वीडियो में शिल्पा कह रही हैं, “मैंने अपने करियर की शुरुआत इस जगह से की थी 29 साल पहले और मैंने अब इस जगह पर वापसी कर ली है इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग के लिए।” शिल्पा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “दुनिया गोल है और काफी आश्चर्यचकित तरीकों से ये सच भी साबित होता है। मैंने अपनी पहली फिल्म ‘बाजीगर’ की शूटिंग इसी जगह पर की थी और मैंने अपने जीवन का पहला शूट यहीं किया था। इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए शूट करना मेरे लिए काफी नॉस्टेलिजिक रहा। मुझे खुशी है कि मैंने इंडस्ट्री में इतना लंबा सफर तय किया और अब यहीं पर मैं इंडियाज गॉट टैलेंट के साथ नई शुरुआत करने जा रही हूं।”