(www.arya-tv.com) अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) की बहन करिश्मा खान के आरोप के बाद अब एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्लिन ने एक के बाद ट्वीट कर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की कहानी बयां की है।
शर्लिन ने साजिद पर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘जब मैं अपने पिता के निधन के कुछ दिन के बाद अप्रैल 2005 में उनसे से मिली तो उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकालकर उसे पकड़ने के लिए कहा। मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि प्राइवेट पार्ट कैसा होता है और मेरा उनसे मिलने का उद्देश्य ऐसा कुछ नहीं है।
शर्लिन ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा- ‘उसके पास अपने चरित्र को जमानत देने के लिए कई सुपरस्टार हैं। ये मेरे शब्द हैं, उनके खिलाफ। बॉलीवुड में माफिया एक बड़ा सिंडिकेट है।
शर्लिन ने आगे कहा, अगर आप जॉनी सिन्स बनना चाहते हो, तो बेशक बनो, लेकिन फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बुलाकर, उन्हें अपना लिंग दिखाना, ये कहां की सभ्यता है ।