(www.arya-tv.com) चारबाग स्थित उत्तर रेलवे डिविजन हॉस्पिटल में रेलवे का नया कारनामा सामने आया है यहां पर विधायक निधि से मरीजों की सुविधा के लिए निर्मित भवन को कैफेटेरिया में तब्दील कर दिया गया है
इस भवन के बाहर लगे पत्थर के अनुसार वर्ष 20 21-22 में क्षेत्र के विधायक सुरेश तिवारी की विधायक निधि से लगभग 1600000 रुपए में एक भवन का निर्माण रेलवेअस्पताल में स्थित साइकिल स्टैंड को तोड़कर मरीजों की सुविधा के लिए बनाया गया था किंतु अचानक रेलवे अधिकारियों ने इस भवन का व्यवसायी करण करते हुए कैफिटेरिया में बदल दिया परिसर में इस बात को लेकर व्यापक रोष व्याप्त है किंतु प्रशासन के इस निर्णय को लेकर लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं और आज १५ अगस्त के दिन इसका उद्घाटन भी संपन्न हो गया
परिसर में इस बात को लेकर व्यापक रोष व्याप्त है और प्रशासन के इस निर्णय को लेकर लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं
विधायक निधि से जन सुविधा के लिए बने परिसर को कैफेटेरिया में तब्दील करने का निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ है
