(www.arya-tv.com) एक्ट्रेस और शहनाज गिल ने हाल ही में दुबई के एक इवेंट में पहुंचीं, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शहनाज अपनी परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर नीचे बैठी थीं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से खूब बातचीत भी की।
सिल्वर ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस
वीडियो में शहनाज सिल्वर ड्रेस में नजर आ रही है। इस ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने स्टेज पर नीचे बैठकर फैंस से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने गुरु रंधावा का सॉन्ग ‘मून राइज’ भी गाया। जब वह गाना जा रही थीं, इसी बीच वहां पर मौजूद एक प्रशंसक ने कहा, ‘दिल ना तोड़ो’, जिसके जवाब में सिंगर कहती हैं, ‘मैं नहीं तोड़ती मेरा ही टूट जाता है।’
गैरी संधू के गाने पर किया डांस
शहनाज ने इस इवेंट में पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ ‘येह बेबी’ गाने पर डांस किया। इसी से जुड़ा एक वीडियो गैरी संधू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में गैरी गाना गा रहे, वहीं शहनाज उनके साथ थिरकती हुई दिखाई दीं।
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्हें आखिरी बार सलमान खान, पूजा हेगड़े और दग्गुबाती वेंकटेश की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था।
अब वह जल्द ही साजिद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 100% में दिखाई देंगी। इस फिल्म में शहनाज, नोरा फतेही और रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास रिया कपूर की फिल्म पाइपलाइन में है।