यादों में राहत इंदौरी:12 साल पहले ललितपुर में शेर सुनाते वक्त मंच पर ही हार्ट अटैक आया था

UP
  • ललितपुर के ऐतिहासिक बाबा सदनशाह के उर्स में 31 मार्च 2008 को मंच पर गिर गए थे राहत इंदौरी
  • वक्त रहते उन्हें इलाज मिल गया था, बाद में भोपाल भेजा गया था(www.arya-tv.com) मशहूर शायर राहत इंदौरी ने मंगलवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हंसते-हंसाते राहत का किसी मंच पर होना चाहने वालों के लिए हर लम्हा ‘राहत’ ही लेकर आता था। एक वक्त ऐसा भी हुआ कि राहत साहब को सब दिल से सुन रहे थे, तभी दिल में परेशानी हुई। हार्ट अटैक आया।

    वाकया साल 2008 की 31 मार्च का है। यूपी के ललितपुर शहर में बाबा सदनशाह की दरगाह पर उर्स का मौका था। राहत साहब भी तशरीफ लाए। और भी कई नामचीन शायर थे। कौमी एकता मुशायरे में हर किसी की नजरें राहत को खोज रहीं थीं।

    मंच पर आया हार्ट अटैक

    राहत साहब ने मंच संभाला। जोरदार तालियों से उनका इस्तकबाल हुआ। 31 मार्च 2008 की उस खुशगवार रात में राहत के शेरों और गजलों ने समा बांध दिया। राहत का अंदाजे-बयां ही कुछ और था। गंभीर बातें करते-करते बीच में हंसी की कुछ पंखुड़ियां बिखेर देते। रंज-ओ-गम भूलकर लोग ठहाके लगाने लगते। इसी अंदाज में बहते-बहाते राहत का एक हाथ अचानक सीने की तरफ गया। चंद लम्हों में वो मंच पर गिर गए। अफरा-तफरी का आलम था। हर जुबां पर एक ही सवाल- राहत को हुआ क्या है?