(www.arya-tv.com) इमरान सरकार को गिरा कर सत्ता में आई पाकिस्तान में नई शहबाज सरकार में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया है। इस बार सरकार के खिलाफ उसके एलायंस पार्टी ने ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। शहबाज कैबिनेट में जगह नहीं मिलने की बात कह कर पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP) के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और जमात उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (JUI-F) के प्रमुख मौलाना फजल उर रहमान ने जल्द चुनाव के संकेत दिए हैं।
PDM का अपनी ही सरकार पर निशाना
विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) में अहम भूमिका निभाने वाले मौलाना फजल ने कहा है कि मौजूदा शहबाज सरकार ज्यादा से ज्यादा एक साल ही चल पाएगी। पाकिस्तान की सरकार में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले जरदारी नई कैबिनेट में MQM, अवामी पार्टी और बलूच पार्टियों को स्थान नहीं मिलने से नाखुश हैं। PPP का कहना है इमरान सरकार को हटाने में जिस पार्टी ने हमारा साथ दिया उन पार्टियों को कैबिनेट में उचित जगह नहीं दी गई।
राजनीतिक एक्सपर्ट बोले- नई सरकार पर संकट
शहबाज शरीफ का कहना है कि कैबिनेट का गठन पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सहयोगी पार्टियों के साथ सलाह करके किया गया था। ऐसे में किसी भी पक्ष को अब कैबिनेट से ऐतराज नहीं होना चाहिए। वरिष्ठ राजनीतिक एक्सपर्ट हामिद मीर का कहना है कि नई सरकार पर संकट के बादल साफ दिख रहे हैं
।नवाज से मिले बिलावल भुट्टो, बन सकते हैं विदेश मंत्री
PPP के बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को लंदन में नवाज शरीफ से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री बन सकते हैं। नवाज शरीफ ने इस पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।