नई दिल्ली। सुशांत केस मामले में सीबीआई जांच को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सवाल उठाए हैं। शरद पवार ने कहा है कि वह इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन कहीं इस केस का हाल भी दाभोलकर की तरह ना हो जाए। जो केस अब तक हल नहीं हो पाया है। एनसीपी ने सीबीआई पर सवाल उठाए हैं।
सीबीआई की टीम आज मुंबई पहुंच सकती है। उम्मीद है कि अब जांच तेजी से होगी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं इसके बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।