कोरोना के तीन मरीज मिलते ही शंकरघाट कपारी गांव हॉटस्पाट घोषित

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज। नगर स्थित शिवकुटी के शंकरघाट से एक और शंकरगढ़ के कपारी गांव से दो कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता फिर तेज हो गई है। डीएम ने शंकरघाट और कपारी गांव को हाॅटस्पाट जोन घोषित कर दिया है। यहां के रास्ते पूरी तरह सील कर दिया गया है।

इन दोनों इलाकों में अगले फैसले तक कोरोना संक्रमण के लिहाज से चिह्नित गलियों में कोई दुकान, एटीएम समेत कुछ भी नहीं खुलेगा। बेवजह घर से निकले लोगों पर कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी होगी। उधर शुक्रवार की देर रात तक पुलिस बल के साथ अफसर मोहल्ले में मार्च करते रहे। शनिवार यानी आज इन इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा।

शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस बल के साथ सीओ सत्येंद्र तिवारी और मजिस्ट्रेट शंकरघाट पहुंच गए। एक बारगी इतनी संख्या में पुलिस बल को मोहल्ले में देख लोग चौंक गए। पुलिसकर्मी मोहल्ले में चौतरफा फैल गए।