जब ठंडे बस्ते में चली गई थी जाह्नवी कपूर की बहन Shanaya Kapoor की डेब्यू फिल्म, इतना बुरा हो गया था हाल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. वो फिल्म बेधड़क से बिग बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं. इस फिल्म में लक्ष्य लीड रोल में थे. फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडेक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा था. लेकिन फिर कुछ महीनों बाद ही फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. फिलहाल शनाया के हाथ में कोई भी हिंदी प्रोजेक्ट नहीं है.

जब ठंडे बस्ते में चली गई थी फिल्म

अब फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में शनाया की मां महीप कपूर ने इस बारे में बात की है. शो के एपिसोड में महीप कपूर ने बताया कि जब उनकी बेटी की फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी तो उनकी बेटी टूट गई थी. एपिसोड में करण जौहर ने सीमा और महीप के साथ एक मीटिंग की थी, ताकि वो उनके बीच की गलतफहमियों को खत्म कर सकें.

महीप ने कहा- ‘मैं अपने ही पागलपन में थी. जब मुझे कोविड हुआ तो मुझे अपने बूढ़े पेरेंट्स और शनाया के सामने खुद को एक्सपोज करना पड़ा. आप उस ट्रॉमा को समझिए जिससे मैं गुजरी जब मेरी हाउस हेल्प रेखा की डेथ हुई. वहीं डॉक्टर बोल रहे थे कि मेरी मां को हॉस्पिटल ले जाने की जरुरत है.’

शनाया की हो गई थी ऐसी हालत

आगे महीप ने करण जौहर से कहा- ‘शनाया की फिल्म शुरू नहीं हो हुई थी. वो सदमे में थी. शनाया की फिल्म जब ठंडे बस्ते में गई थी तो वो ट्रॉमेटाइज थी. फिर आपको हस्तक्षेप करना पड़ा.’

इसके बाद सीमा की तरफ इशारा करते हुए महीप ने कहा- मैं सीमा के लिए भी नहीं थी. लेकिन सीमा को भी ये समझने की जरुरत थी, लेकिन इसने समझा नहीं. इतने में ही सीमा ने कहा- मुझे इसकी जरुरत नहीं थी. प्लीज समझिए. मुझे महीप के साथ खड़े होने की जरुरत थी लेकिन इसने परमिशन नहीं थी.

बता दें कि शनाया, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अर्जुन और सोनम कपूर के चाचा की बेटी हैं