चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. 1996 के विश्व कप के बाद से पाकिस्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.
सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान में अपने मैच नहीं खेलेंगी. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. इसी बीच एक और बड़ा विवाद सामने आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कराची के नेशनल स्टेडियम का है,जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले देशों के झंडे लगे हुए हैं, लेकिन भारतीय ध्वज इसमें से गायब है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब विवाद शुरू हो गया है. कई फैंस ने इस पर हैरानी जताई है.