लखनऊ विश्वविद्यालय में शक्तिदूत करेंगे छात्राओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सुरक्षित वातावरण बनाने में निभाएंगे भूमिका

# ## Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए परिसर में बेहतर और सुरक्षित वातावरण कायम करने के लिए अभिनव पहल की है। विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विभाग से 2 सक्रिय महिला छात्र स्वयंसेवकों को “शक्ति दूत” मिशन शक्ति के रूप में नामित किया जाएगा। इसे लेकर कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने सभी विभागों को पत्र लिखकर अवगत कराया है। इसका उद्देश्य छात्र समुदाय और विश्वविद्यालय प्रशासन, स्थानीय सुरक्षा प्रकोष्ठों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। कुलसचिव ने कुलपति के परामर्श से सभी विभागों व विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थानों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि नामित छात्र स्वयंसेवकों का विवरण उपलब्ध कराया जाए। इसे समन्वयक, महिला एवं जेंडर अध्ययन संस्थान डॉ. मानिनी श्रीवास्तव को उपलब्ध कराना होगा।

शक्तिदूतों के कार्य

महिला विद्यार्थियों के लिए सुलभ संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करना, ताकि वे उत्पीड़न या दुर्व्यवहार की घटनाओं की बिना झिझक रिपोर्ट कर सकें। इसके अलावा चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो अभियान को बढ़ावा देंगे। सामान्य क्षेत्रों, पुस्तकालयों एवं विभागों में सतर्कता बनाए रखना। उपलब्ध कानूनी उपायों और 24×7, 1090 हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में सहपाठियों को जागरूक करना।