जिस हिरानी की 2 हिट फिल्में ठुकराईं उसी की फिल्म पर शाहरुख की उम्मीदें

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी से कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। फिल्म को अगले साल 22 दिसम्बर में रिलीज किया जाएगा। शाहरुख आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो फ्लॉप थी। आनंद एल राय के अलावा शाहरुख इम्तियाज अली की एवरेज फिल्म जब हैरी मेट सेजल में भी नजर आ चुके हैं। इन सभी डायरेक्टर्स का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है, हालांकि जब शाहरुख इनकी फिल्मों में आए तो फिल्म हिट नहीं हो सकी। अब शाहरुख के कमबैक की पूरी उम्मीदें राजकुमार हिरानी से बंधी हुई हैं, जिनकी आज तक कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है।

राजकुमार हिरानी वही डायरेक्टर हैं जिनके लिए शाहरुख खान के पास एक समय में डेट्स नहीं थीं, लेकिन अब इन्हीं ने शाहरुख की वापसी का जिम्मा उठाया है।

शाहरुख ने ठुकराई थी राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्में

मुन्नाभाई MBBS

राजकुमार हिरानी फिल्म मुन्नाभाई MBBS में शाहरुख खान को मुन्ना को रोल देना चाहते थे, जबकि संजय दत्त को उन्होंने जहीर के रोल में कास्ट किया था। बैक प्रॉब्लम के चलते शाहरुख ने ये फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद संजय को लीड रोल मिल गया और संजय का रोल जिम्मी शेरगिल को चला गया।

3 इडियट्स

साल 2009 की फिल्म 3 इडियट्स में राजकुमार हिरानी शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन दूसरी फिल्मों में व्यस्त होने के कारण शाहरुख ने ये फिल्म ठुकरा दी थी। शाहरुख खान के बाद फिल्म में आमिर खान लीड रोल में आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट थी, जिसके चलते शाहरुख को पछतावा हुआ था। कॉफी विद करण में इसका खुलासा करते हुए शाहरुख ने खुद को चौथा इडियट बताया था। फिल्म छोड़ने की एक वजह ये भी थी कि शाहरुख विधु विनोद चोपड़ा के साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी।

5 नए डायरेक्टर्स से बांधी उम्मीदें, लेकिन हुए फेल

शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह बनाने का क्रेडिट धर्मा प्रोडक्शन और यशराज फिल्म्स को जाता है, लेकिन कंट्रोवर्सीज के बाद अब दोनों ही प्रोडक्शन हाउस शाहरुख के साथ फिल्में नहीं बना रहे हैं। नतीजा की शाहरुख को वापसी के लिए ऐसे मेकर्स के साथ काम करना पड़ रहा है जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया। पिछले 5 सालों में शाहरुख ने 5 नए डायरेक्टर्स के साथ पहली बार काम किया है। शाहरुख, मनीष शर्मा की फैन, इम्तियाज अली की जब हैरी मेट सेजल, राहुल ढोलकिया की रईस, गौरी शिंदे की डियर जिंदगी और आनंद एल राय की जीरो में नजर आ चुके हैं।

कमबैक में नहीं मिली धर्मा, यशराज की मदद

जीरो के बाद शाहरुख 4 साल बाद कमबैक कर रहे हैं। डंकी के अलावा शाहरुख के पास पठान और एटली की अनटाइटल फिल्म है। लेकिन इन तीनों ही फिल्मों से धर्मा प्रोडक्शन और यशराज प्रोडक्शन का कोई लेना-देना नहीं है।