नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 8 राउंड फाइरिंग करने वाला शाहरुख गिरफ्तार कर हो गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यूपी के बरेली से शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हिंसा में शाहरुख की बंदूक के साथ तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हुआ था।
दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी
दिल्ली हिंसा पर अब तक की यह सबसे बड़ी कामयाबी दिल्ली पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख से बहुत से और किरदार सामने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि बरेली के मीरगंज इलाके का यह रहने वाला है।
दीपक ने दिखाई थी बहादुरी
दिल्ली में तैनात पुलिसकर्मी दीपक दइया ने कहा कि उनकी ड्यूटी मौजपुरा चौक पर लगी थी। इसी दौरान शाहरुख बंदूक लेकर जाफराबाद से मौजपुरा की तरफ गोली चलाते हुए आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी दीपक पर बंदूक तान दी थी। दीपक ने कहा कि गोली मत चलाओ इस पर शाहरुख ने कहा कि दूर हट जाओ। दीपक ने बताया कि मैंने उसे दूसरी तरफ जाने से रोकने की कोशिश की ताकि वह दूसरों पर गोली न चलाए। दीपक ने बताया कि शाहरुख भीड़ पर गोली चला रहा था।
टिक टॉक पर बनाता था वीडियो
शाहरुख टिक टॉक पर वीडियो बनाता था। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार इसकी तलाश में थी। बरेली में पुलिस ने शाहरुख को पकड़ने के पहले उसके कई दोस्तों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई थी।
