(www.Arya Tv .Com) कला एक ऐसी चीज है जो इंद्रियों के माध्यम से किसी व्यक्ति के विचारों और भावनाओं को प्रदर्शित कर सकती है. ऐसा ही एक आर्टिस्ट शाहजहांपुर का है, जिसने कला को ही अपनी जिंदगी मान ली. इस आर्टिस्ट का नाम मोहम्मद कमर है. मोहम्मद कमर की कला की चर्चा विदेश में भी हो रही है. हाल ही में अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले मोहम्मद कमर के चर्चे अब विदेशों में भी हो रहे हैं. मोहम्मद कमर वर्ष 2006 से शाहजहांपुर में रह रहे हैं. इनका कहना है कि कला उनको विरासत में मिली है. इससे पहले उनके पिता मोहम्मद तौफीक पेंटिंग बनाया करते थे. बचपन के दौरान उन्होंने भी पिता के साथ पेंटिंग बनाना शुरू किया. इसके बाद कला को ही अपनी जिंदगी मान लिया. वर्ष 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से Bachelor of Fine Arts (BFA) और Master of Fine Arts (MFA) की डिग्री हासिल की. अब पेंटिंग बनाने का सिलसिला जारी है.
मोहम्मद कमर के विदेशों में भी चर्चे
आर्टिस्ट मोहम्मद कमर की कला का प्रदर्शन विदेश तक किया जा रहा है. उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग नीदरलैंड और जर्मनी सहित कई देशों की आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की गई है. मोहम्मद कमर के छोटे भाई एसए जाफर और बहन सबा नकवी भी पिता के नक्शे कदम पर चलकर पेंटिंग बना रहे हैं. इसलिए उनके परिवार को लोग आर्ट फैमिली के नाम से जानते हैं.
अमेरिका से मिली डॉक्टरेट की उपाधि
आर्टिस्ट मोहम्मद कमर को जनपद रत्न से लेकर नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं. वर्ष 1999 में बंगाल में ऑल इंडिया अवार्ड, 2000 के दौरान गुवाहाटी में और 2001 में लखनऊ में ऑल इंडिया अवार्ड से नवाजा गया. इसके बाद वर्ष 2013 में शाहजहांपुर जनपद रत्न अवार्ड से भी उन्हें नवाजा गया. वहीं, अब अमेरिका की वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा है.