(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को खेत से रास्ता निकालने के विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक के भाई पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पुलिस की जांच जारी है। बता दें कि जिले में तीसरे दिन लगातार हत्या की तीसरी और 7 दिन में यह चौथी वारदात है।
चकरोड का था विवाद, गोली मारकर हत्या की
यह पूरा मामला थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम गुनाह खमरिया गांव का है। गांव में एक हफ्ता पहले पुलिस और लेखपाल की मौजूदगी में गांव निवासी रतीराम (40 साल) के खेत से चकरोड (रास्ता) की नाप कराई गई थी। जिसका उसने विरोध किया था और दोबारा नाप कराने की बात कही थी। आज सुबह कृष्ण कुमार के बेटे मुललन ने उसी रास्ते से अपना ट्रैक्टर निकालने की कोशिश की तो रतीराम ने इसका विरोध किया। इसके बाद मामला बढ़ गया।
तभी मुललन ने रतीराम के शरीर में दो गोलियां दाग दी। रतिराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायरिंग होते देखकर मृतक रतिराम के भाई ने भागने की कोशिश की तो मुललन ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन किसी तरह वह बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी पिता-पुत्र को जल्द पकड़ने की बात कर रही है।
छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने इस घटना में मुललन समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि, चकरोड को लेकर विवाद चल रहा था।खेत पर काम कर रहे रतिराम को गोली मारी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
